गांव के दबंगों द्वारा तोड़ा गया गरीब महिला का घर ….??
घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जीतपुर दयाल में दबंगों द्वारा गरीब महिला को मारने तथा मकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है पीड़िता नीलम देवी वाइफ ऑफ दिनेश कुमार ग्राम जीतपुरदयाल का शांतिप्रिय महिला है इसी गांव के ही शंकरलाल पुत्र रामखेलावन और राजेश पाल पुत्र शंकरलाल धर्मेंद्र पाल पुत्र शंकरलाल व जितेंद्र पाल पुत्र शंकरलाल ने कुछ दबंगों को इकट्ठा कर के साथ में हथियार और लाठी डंडे लेकर रात को घर में घुसकर मारपीट की तथा औरत को जबरजस्ती मारा और तथा उसके घर में तोड़फोड़ की जिससे कि घर की एक दीवार को भी गिरा दिया गया तथा रात को असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिससे कि दबंग वहां से भाग निकले तथा बाद में होलागढ़ थाना को सूचना दी गई जिसमें की मौके पर फोर्स पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है पिडिता का कहना है कि उसके बैनामे की ही जमीन पर निर्माण करने पर जान से मारने की धमकी काफी दिनों से दी जा रही थी ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।