- प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत मलाक बलउ गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क मार्ग जो मलक बलाउ गांव से होकर नेशनल हाईवे को जोड़ता है उस रोड पर गड्ढा हो जाने के कारण लोग आए दिन हो रहे हैं ।
।।घटना के शिकार ना कोई अधिकारी ध्यान देता है ना तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद ध्यान दे रहे हैं।।
आज लगभग सात आठ महीने से रोड पर यह गड्ढा है आए दिन लोग उसी गड्ढे में गाड़ी लेकर गिर जाते हैं और लोगों को गंभीर चोटें भी आ जाती हैं धीरे धीरे यह गड्ढा तालाब बनता जा रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में किसी दिन कोई बड़ी घटना को यह गड्ढा दावत देगा और कुछ लोगों के घर का पानी भी रोड पर बहता है जिसकी वजह से यह रोड जल्दी खराब होती है नाली ना होने की वजह से पानी रोड पर से ही गुजरता है ग्राम प्रधान भी जानबूझकर अनभिज्ञ बने हुए हैं जबकि अगर नाली बन जाती तब शायद सड़क पर गड्ढा ना होता और लोग जो दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं यह भी ना होते।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।