अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय महिला व्यापार मंडल कि आपातकाल बैठक प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में चौक पर संपन्न हुई बैठक के माध्यम से श्री केसरवानी ने नगर निगम द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन जो अभियान चलाया जा रहा है उससे छोटे छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण करके मनमानी धन उगाही करने का आरोप लगाया है और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए अभियान को रोक कर छोटे छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न ना करने की मांग जिला अधिकारी प्रयागराज, नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज से मांग किया है उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग किया है कि छोटे व्यापारी को उत्पीड़न ना करके जो पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े फैक्ट्रियां लगी हुई है अगर उस पर रोक लगा दी जाएगी तो प्लास्टिक पॉलीथिन छोटे व्यापारी के पास नहीं पहुंच पाएगा, बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाली सरदार ने किया बैठक में प्रमुख रूप से नीरज जायसवाल, अमित सिंह, बबलू रघुवंशी, संजय कपूर पप्पू भैया, रिजवान अहमद, सुनील जायसवाल, लल्लू बरनवाल, बादल केसरवानी, नितिन चौरसिया, निखिल केसरवानी, अमित केसरवानी, शिव शंकर केसरवानी, लक्ष्मी बहुगुणा जोशी, अनीता मिश्रा पूनम द्विवेदी, मुनमुन अधिकारी, नर्मदा श्रीवास्तव, के अलावा तमाम व्यापारी एवं महिलाएं शामिल रही ।
।। प्रयागराज से राम शिरोमणि की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।