आज दिनांक 11/08/2022 को प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसीएशन(थोक/रीटेल) द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा निकाला गया ।
जिसमें मुख्य रूप से असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग उदय भान सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर फ़ूड,क्षेत्राधिकारी प्रथम सत्येंद्र तिवारी, ड्रग इन्स्पेक्टर गोविंद गुप्ता, फ़ूड इन्स्पेक्टर ममता, थाना प्रभारी शाहगंज अरविंद राय,प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सिवल लाइंज़ व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबंदा व महामंत्री शिव शंकर सिंह व दवा के तमाम थोक और फुटकर कारोबारी मौजूद रहे।
OCD-UP के चैरमन व रीटेल के अध्यक्ष राणा चावला, होल्सेल के अध्यक्ष परमजीत सिंह, महामंत्री होल्सेल शिवम् जयसवाल व महामंत्री रीटेल धर्मेंद्र द्विवेदी,दुष्यंत जयसवाल ने समस्थ मौजूद साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
।। प्रयागराज से राम शिरोमणि की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।