देवों के देव, महादेव की नगरी पाण्डेस्वर धाम यानी पंडिला महादेव।
सावन का सोमवार,
जहाँ श्रद्धांलुवो की अपार भीड़ देखने लायक थी। शासन से लेकर प्रशासन् तक चाक चौबन्द था। पूरा मन्दिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था । कहीं से भी कोई परिंदा पर नहीं मार सकता था, जिसका मुख्य कारण था कवरियों की कावर यात्रा और योगी जी का आदेश।
आज हमारे संवाददाता के पहुंचने पर भीड़ होने के बावजूद लोगों को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं थी। सभी श्रद्धांलू बड़े आराम से जल, फूल, मालावो से भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे।
Live विडियो _______
यहाँ की एक पौराणिक मान्यता है कि द्वापर युग में पांडवों ने यहाँ विश्राम किया था, भीम ने यहाँ के भयंकर राछस हिंडिंभ को मारकर उसकी बहन के साथ अपना विवाह किया था।
यह स्थान प्रयागराज तीर्थस्थल का एक महत्वपूर्ण स्थान है। दूर दूर से श्रद्धांलु यहाँ आते हैं और मिन्नते मांगते हैं और भोले नाथ बाबा का जयकारा लगाता हुआ जाता है।
।। प्रयागराज से उदय प्रताप सिंह के साथ राम शिरोमणि की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।