उत्तर प्रदेश प्रयागराज के विद्युत उप केंद्र फतेहपुर कायस्थान में इन दिनों विद्युत कटौती जोरों पर इस भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कब आती है सप्लाई कब जाती है सप्लाई इनके किसी भी रोस्टर या इनका कोई भी नियम है मनमानी ढंग से विद्युत सप्लाई दे रहे हैं जब इनकी मर्जी होती है तब बिजली आती है जब इनकी मर्जी नहीं होती है काट देते हैं बिजली आने और जाने का कोई टाइम फिक्स नहीं है इससे उपभोक्ता काफी परेशान है इस भीषण गर्मी में जिसमें लोगों का जीना मुश्किल है ऐसे में अगर विद्युत विभाग धोखा दे देगा तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा बिजली रहने पर लोग अपने घरों में पंखा कूलर के सहारे इस गर्मी के मौसम में जी लेते हैं अगर विद्युत सप्लाई नहीं होगी तो लोगों का जीना मुश्किल है नाइस पर विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी ना कोई कर्मचारी ध्यान दे रहा है जबकि पहले से बिजली के बिल में जी काफी इजाफा हुआ है लोगों के घरों में मीटर भी लग गए हैं ऐसे में विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई कर ध्यान देना चाहिए।
।।। प्रयागराज से कमल शुक्ला (ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।।