दिनांक , 30,05, 2022 को ।
श्री मद भागवत भगवान कथा का समापन, प्रयागराज के होलागढ़ थाना के अंतर्गत चौबारा ग्राम सभा के भगवान मिश्र के पूरा गांव मे पंडित लालता प्रसाद और सालिकराम मिश्र के यहां आज ब्राह्मण भोजन के साथ भव्य समापन हुआ, भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इस मौके पर घर परिवार के साथ पंडित अशोक शुक्ल, पारसनाथ शुक्ल, प्रमोद त्रिपाठी, देवराज शुक्ल, विजय पांडे, अशोक शुक्ल(बाबा जी) आदि लोग कार्यक्रम को अच्छी तरह से संपन्न करवाया ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।