।। फाफामऊ प्रयागराज बाई पास पे रोज लग रहा है सड़क पर जाम ।।
ये तस्वीर है, फाफामऊ के बाई पास की यहां पर रोज रात 8.30 से 11.00 बजे तक सड़क पर जाम लगा रहता है, जितने भी ट्रक वाले है वे एक तरफ के रास्ते को पूरी तरीके से जाम कर देते है,आपको तस्वीरों में दिख रहा होगा , अगर कोई कार या रोडवेज बस उस लाइन में गई तो उसको डेढ़ घंटे तक उसी जाम में रहना होगा, जब तक नो एंट्री खुल नही जाती , ये ट्रक वाले अपनी गाड़ी मनमानी तरीके से सड़क पर लगा देते है, तब उधर से आने वाले मोटरसाइकिल व कार एक लाइन में चलना पड़ता है इसी चक्कर में आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है, कृपया प्रशासन इस मामले में ट्रक वालों को सुझाव देना चाहिए कि एक ही लेन गाड़ी खड़ी करें, ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो
।। कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ प्रयागराज ।।