।। ब्रेकिंग न्यूज़ ।।
प्रयागराज के होलागढ़ ब्लाक के ग्राम सभा अरूवाव से हुआ एक युवक हुआ लापता ।।
बताया जा रहा है कि राहुल गुप्ता पिता फूलचंद गुप्ता ग्राम सभा अरुवाव के निवासी है, गांव में श्रीमद भागवत हो रही थी ,और वह अपने मित्रों के साथ चांदनी चौक चौराहे तक आया और वहीं से लापता हो गया ,इसकी सूचना थाना होलागढ़ में दी गई और उसके मित्र से पूछा गया तो उसने बताया कि वह मेरे साथ चांदनी चौक चौराहे तक आया था और उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया सुबह 8:00 बजे से अभी तक उसकी कोई सूचना नहीं मिली है घर वाले परेशान हैं राहुल गुप्ता पहले मुंबई में रहता था उसके बाद वह कुछ ही दिन पहले गांव आया हुआ था गांव में हो रहे भागवत में आया हुआ था ।
खबर लिखने तक अभी तक कोई पता नहीं है उसका ना कोई सुराग मिल रहा है उसके घर वाले नात रिश्तेदारों के यहां फोन करके पूछ रहे हैं परेशान हो गए हैं फिर भी कोई पता नहीं चला ।
।। कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ प्रयागराज ।।