प्रयागराज के मऊआइमा थाना अंतर्गत हरखपुर चौराहे के बगल आज दोपहर 3.00 बजे तकरीबन एक घटना होने से एक नवयुवक घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि लड़का रिलायंस कंपनी में काम करता था और वह बाइक से आ रहा था तभी अचानक उधर से आ रहे टाटा 207 की टक्कर से लड़के की तत्काल मौत हो गई ।
जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है उस गाड़ी की नंबर ये है
सतीश कुमार विश्वकर्मा सन ऑफ पन्नालाल विश्वकर्मा देवापुर थाना मऊआइमा का निवासी है । उम्र लगभग 36 साल बताई जा रही है ।
।। सूचना पा कर तत्काल ग्राम प्रधान रंजीत मौर्या जी मौक़े पर पहुंच कर घर वालो को सांत्वना दी और कहा की दोषीयो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी ।।
मौके पर सूचना पाकर प्रशासन आकर मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए लोगों ने मांग की है ।
।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार ।।