कछवा थाना के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपराही में भूत-प्रेत के चक्कर में आपस में दूनों संगेय प्रति दार भीड़ गए और मारपीट करने लगे इसकी संबंध में कछवा थाना प्रार्थी ममता यादव शिकायत कछवा थाना किया गया और वहा पर ममता यादव का थाना कछवा पर कोई सुनवायी नहीं किया गया ।
Live विडियो ___
और विपाक्षी गण कहने पर प्रार्थी ममता यादव बड़े भाई को बंद कर दिया गया और और प्रार्थी ने ममता यादव मीडिया माइक पर अपना ब्यान देते हुए कहा की हमको उचित न्याय चाहिये ।
और मेरा भाई थाने छुटकर जल्द से जल्द बहार आ जाय और विपक्षी के खिलाफ तुरंत कार्यवाही किया जाए ।
।। मिर्जापुर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।