मिर्जापुर में कछवा बाजार नगर पंचायत में मुहर्रम का त्योहार सौन्दर्भ पूर्वक सकुशल संपन्न हुआ ।
इसमे कछवा बजार से जावेद आलम व विनीत विक्टर व कछवा वर्तमान चेयरमैंन पंधारी यादव और समस्त नगर पंचायत कछवा के सभी हिंदू व मुस्लिम और इसाई सब धर्म के सब लोग मोहरम का ताजिया निकाल कर पुरे नगर पंचायत कछवा मे घूमाया और जूलूस निकाला गया
और पुरी जिम्मेदारी से कछवा नगर पंचायत के सभी लोगो ने निभाई और मिर्जापुर से क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी और थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने पुलिस और अधिकारी आदि मौके पर रहकर कछवा नगर पंचायत मोहरम शांतिपुरवक संपन्न कराया ।
Live विडियो ______
और किसी प्रकार का दिक्कत नही होने दिया और सभी हिंदू मुस्लिम भाईयों से आपसी भाईचारे परिचय देते हैं मोहरम त्योहार को सकुशल संपन्न कराया ।
।। जिला संवाददाता अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC.न्यूज मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ।।