मिर्जापुर में थाना कछवा के अंतर्गत ग्राम सभा के केवटावीर में आजनेय महावीर हनुमान जी प्राचिन मंदिर और नाग पंचमी पर बिरहा का विराट दंगल मेले आयोजन किया गया है।
और बिरहा दंगल मेले का कार्यक्रम अमरजीत पांडे, प्रेम शंकर पांडे , डॉक्टर होशिला प्रसाद पांडे , नवोदित पांडे ,केश पांडे, व अरविंद कुमार एडवोकेट व रमाशंकर यादव( पुजारी)और समस्त ग्रामवासी द्वारा नाग पंचमी दिन हर साल की तरह ईस साल बिरहा किया गया।
और यह बिरहा दंगल मेला 70 साल से आजनेय महावीर हनुमान जी प्राचीन मंदिर लगा तार बिरहा दंगल मेला लगते चला रहा है और इस मेले में दूर-दूर से लोग अधिक संख्या में आकर मेला देखते हैं ।
और बिरहा सुनते हैं और आजनेय महावीर के दर्शन करते हैं और यह बिरहा दंगल मेले कार्यक्रम: समस्त ग्रामवासी द्वारा किया जाता है ।
Live विडियो_____
।। मिर्जापुर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।