मिर्जापुर में थाना कछवा के अन्तर्गत आज विधानसभा मंझवा के गड़ौली धाम मे ‘OS BAALMUKUND FOUNDATION’ द्वारा संचालित एक दिवसीय आर्थोपैडिक् शिविर कैम्प का आयोजन पूर्वांचल के जाने माने कुशल हड्डी रोग विशेषज्ञ मंझवा के लोकप्रिय विधायक जी के द्वारा कुशल परामर्श के साथ 478 मरीजो को उचित दवा व जाँच लिखा गया ।
जिसको मझंवा विधायक प्रतिनिधि श्री अवधेश जी की पूरी टीम द्वारा बड़े ही विन्रमता पुर्वक सहयोग किया गया और डॉक्टर विनोद कुमार बिन्द पूरी टीम के साथ मारिजो का कुशल परामर्श और जाच करके उचित दावा का वितरण किया गया
विधायकमझंवा
#सेवापखवाड़ामिर्ज़ापुर
#गड़ौलीधा
।। मिर्जापुर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।
अरविंद कुमार जिला संवाददाता एन.ए.सी न्यूज चैनल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश