।। मीरजापुर के कछवा थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा को गुलदस्ता फूल व उपहार देकर बधाई संदेश दिया NAC न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर अरविंद कुमार ने और अरविंद पाण्डेय ने।।

0
33

अरविन्द कुमार जिला सावाददाता एन.ए.सी न्यूज और अरविंद कुमार पांडे मझवा रिपोर्टर एन.ए.सी न्यूज के द्वारा मीरजापुर जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को और जिसमे कछवा थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा गुलदस्ता फूल व उपहार देकर बधाई संदेश दीयाऔर वहा पर उपस्थित पूर्व चेयरमैन कछवा अजय कुमार उपाध्याय मैं और मझवा ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह को सभी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के बधाई संदेश/निर्देश से अवगत कराते हुए दी गयी नव वर्ष की शुभकामनाएं -*
आज दिनांक 04.01.2023 को कछवा थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा मीरजापुर “अरविन्द कुमार जिला सावाददाता एन.ए.सी न्यूज चैनल मिर्जापुर ” द्वारा कछवा थाना पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर पर गोष्ठी कर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उत्तर प्रदेश के बधाई संदेश/निर्देश –

प्रिय साथियों नव वर्ष के शुभ आगमन पर आप तथा आपके परिवारजनों को मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । नूतन वर्ष आप एवं आपके परिजनों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आनन्द का संचार करे तथा आप सभी स्वस्थ्य एवं आनन्दित रहें । बीता हुआ वर्ष 2022 उ0प्र0 पुलिस के लिए नई ऊँचाइओ व उपलब्धियों का रहा है” से अवगत कराते हुए बताया गया कि उ0प्र0 पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए और सभी देश वासी को सही रास्ते चलना चाहिए

।। अरविंद कुमार की रिपोर्ट जिला सावाददाता NAC न्यूज चैनल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here