थाना कछुवा के अंतरगत केवटा वीर परमहंस आश्रम के पास गंगा नदी में मछली मारते समय युवाओं को भोले शिव पार्वती की एक मूर्ति मिली है और एक सप्ताह के पहले परमहंस आश्रम चार /पाच की सांख्य में युवा ने मछली मार रहे थे और मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका तो और उस समय जाल मे मछली के बजाय भोले शिव पार्वती की मूर्ति मिल गई ।
युवक ने चुपचाप मूर्ति को लेकर अपने घर लेकर चले गए और एक सप्ताह के बाद आपस में कान्हा न्हा फुंसी होने लगी और इसि विच जानकारी मिलाने पर कछुआ थाना पुलिस ने युवाओं को घर पहंचकर मूर्ति को कबजे में ले लिया और मूर्ति किस धातु की है और अभी तक यह पता नहीं चला है और गांव के द्वारा बताया जा रहा है कि यह मूर्ति अस्त धातु सोना की है और थाना अध्यक्ष ने मूर्ति को कबजे में लेकर जांच के लिए भीजी गई है ।
।। अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।