वाराणसी में थाना में मिर्जामुराद के अंतर्गत खजूरी हाईवे पर दिन सोमवार समय लगभाग 1:00 बजे बाइक सवार कावर जल प्रयागराज से काशी विश्वनाथ जल चढाने जा रहे थे ।
और थाना मिर्जापुर के 2 किलोमीटर आगे खजूरी हाईवे के पास 5 बाइक सवार का कावरिया आपस में और आमने सामने से बाइक बाइक का कावारीया से जोर दार से टकराने से मौके 3 कावरिया तूरंत मौत हो गई ।
Live विडियो _____
और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है उसके ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती किया गया है और इसकी सुचना प्रशासन सौंपा गया है और इसकि सुचना पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दिया गया है ।
।। मिर्जापुर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।