वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड चौकी 1 मीटर दूर कछवा कपसेठी मार्ग पर छतरी में अज्ञात वाहन से दुर्घटना में हुई इरफान नामक व्यक्ति की मौत तथा एक व्यक्ति हुआ घायल कछवा कपसेठी मार्ग पर सुबह दो लोग साइकिल से टहलाने के लिए जा रहे थे तभी कछुआ साइड से अज्ञात वाहन पीछे से इरफान नामक व्यक्ति की ऊपर चढ़ गई जैसे इरफान आवर व्यक्ति की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जाम हटवा कर रोड को चालू करें लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
।। अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।