वाराणसी में कैंट स्टेशन व वह बस स्टेशन पर सेना का अग्निपथ 4 साल का बदलाव होने पर सभी छात्र भर्ती देखने वाले आक्रोश होकर रेलवे स्टेशन व वाराणसी कैंट बस स्टेशन पर टोड फोड कई बस पर आग लगा दिए और बस शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिए गए और प्रशासन ने आम आदमी को निशान बना रहे हैं जनता को लाठी चार्ज कर रहे हैं ।
।। अरविंद कुमार की रिपोर्ट NAC न्यूज़ ।।