फाफामऊ विधान सभा के निडर एवं जुझारू * अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी * के उम्मीदवार,
पंकज पांडेय जी ने अपने विधान सभा में जगह-जगह जाकर लोगों को भरोसा दिया कि सड़क, पानी, बिजली तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण हम अपने तरफ से पूरी ताकत के साथ करेंगे तथा जनता की मूल भूत समस्या पर हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
आगे उन्होने बताया कि मै यह शपथ लेकर अपना पर्चा दाखिल किया था कि, आने वाले 27फरवरी को अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मै, केवल और केवल क्षेत्र मे जनता के बीच रहकर निष्कपट भाव से सेवा करता रहूंगा।
उनका कहना था कि हमारे क्षेत्र में बाहर से लोग आकर चुनाव लडते हैं और जीत जाने के बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो जाता है। जीत जाने के बाद
हमारा उद्देश्य सेवा भाव का होगा और हम हम सदैव जनता के सम्पर्क में रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण करूंगा।
किसानों के मुद्दे पर कहा कि, आज जिस तरह किसान तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहा है उसपर ठोस योजना बनाऐगे।
छुट्टा और आवारा पशुओं, तथा नीलगायों से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना पर काम करेंगे जिससे चिरकालीन व्यवस्था लागू हो।
पांडेय जी ने पुनः अपनी बात पर जोर देकर कहा कि हमारे फाफामऊ विधान सभा में एक वृहद अस्पताल की नितांत आवश्यकता है जिसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा।
आप लोग हमारे चुनाव चिन्ह *गन्ना किसान * पर मुहर लगाकर क्षेत्रीय भाई को विजयी बनाएं।
।। होलागढ, फाफामऊ से कमल शुक्ला के साथ, सम्वाददाता राम शिरोमणि जी की रिपोर्ट,
NAC न्यूज प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश।।