आज 26 जनवरी 74वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर `ज्योति दिव्यांग पुनर्वास केंद्र JIMRAS विकलांग केंद्र` भारद्वाज आश्रम जे. एल. एन. रोड प्रयागराज में एक अतिथि के रूप में मेरे और कुछ छोटे बच्चो के कर कमलों द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 भास्कर बनर्जी (डायरेक्टर), डॉ0 नीरा बनर्जी प्रो0 (डायरेक्टर), सीमा बोस (कर्डिनेटर), रमाकांत मिश्रा (मैनेजर), कमलेश,सीताराम, पूनम, प्रदीप तथा आशीष श्रीवास्तव आदि समस्त सम्मानित स्टाफ मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए अजय कुमार जी (पत्रकार पूर्वांचल स्वर ) ।
।। प्रयागराज से (मंडल ब्यूरो चीफ) कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़।।