।। प्रयागराज के होलागड के नेवादा ग्राम में एक युग का अंत..।।
*बहुत ही दुःखद!*
*अपूरणीय क्षति*!
मैं निःशब्द हूं मैं शून्य हूँ
लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है हम सभी के श्रद्देय
चंद्रशेखर आजाद सभा गंज इंटर कॉलेज पूरब नारा के *सेवानिवृत्त अध्यापक* व शाहपुर कल्याण उर्फ *नेवादा* ग्राम सहित क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित करने वाले, सभी के सुख दुःख में सम्मिलित होने वाले
*आदरणीय*
*श्री माता प्रसाद मिश्र जी(सुगौटी) आज अपनी देह का परित्याग कर चले*। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर कल्याणपुर नेवादा ग्राम सभा के श्री माता प्रसाद मिश्र जी का कल आकस्मिक निधन हो गया जिन का अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर घाट पर किया गया जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किये जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव-आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
।। राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार प्रयागराज।।