●दहेज उत्पीड़न से त्रस्त पिता द्वारा बेटी की हिफाजत के लिए दी गई तहरीर● घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मखौली गांव निवासी शिव गोपाल ने कोतवाली घाटमपुर में शिकायती पत्र देते हुए बेटी की हिफाजत के लिए न्याय की मांग की है. जानकारी के अनुसार मखौली गांव निवासी शिव गोपाल ने अपनी बेटी की शादी सजेती थाना क्षेत्र के मवई मच्छर गांव निवासी बबलू से 15 जून 2019 को की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराली जन बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना देने लगे .जिसकी जानकारी होने पर शिव गोपाल ने ₹50000 ससुराल पक्ष को दिए थे. पर बेटी के साथ हो रहे अत्याचार को वह नहीं रोक सके. जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी को लेकर आज घाटमपुर कोतवाली पहुंचे .जहां शिकायती पत्र देते हुए दहेज उत्पीड़न की शिकायत लिखित कोतवाली घाटमपुर में दी. वहीं पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट