●बाइक व टैम्पो में हुई भिंडत, तीन घायल● नगर के मुगल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक व टेंपो में भिंडत के चलते 3 लोग घायल हो गए .जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना अंतर्गत पाही गांव निवासी ज्ञान सिंह अपनी पत्नी रमाकांती एवं पुत्री शिवानी के संग घाटमपुर की तरफ आ रहा था .जैसे ही वह मुगल रोड स्थित अहिरवाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार टेंपो से भिंडत हो गई .जहाँ बाइक सवार को बचाने के चलते टेंपो रोड किनारे पलट गया.वही बाइक सवार तीनो लोग रोड में गिरकर घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल घाटमपुर भेजा गया. जहां उनका इलाज किया गया है।. घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट