●ब्लॉक घाटमपुर में एक हैंडपंप के सहारे नामांकन प्रक्रिया● नगर के ब्लॉक केंद्र में हो रहे नामांकन मे आई भीड़ एवं सुरक्षा के लिए लगे पुलिस जवानों को ऐसी गर्मी में ब्लॉक केंद्र के अंदर लगे एक हैंडपंप के सहारे है. वही ब्लॉक में लगा फ्रीजर जीर्ण शीर्ण अवस्था में एक तरफ रखा हुआ है. जबकि नामांकन के 1 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी द्वारा नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया था पर अधिकारियों द्वारा इस तरफ ध्यान ना देने से लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है या तो बाहर महंगे दामों में बिक रहे पानी के पाउच को खरीदना पड़ रहा है .मौके पर ग्रामीणों से इस बाबत बात की गई तो उनके अंदर खासा आक्रोश देखने को मिला।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट