बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः-
कौआकोल (नवादा ): बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर 17 फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड के इंटर विद्यालय ओखरिया में बैठक का आयोजन किया गया। नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने एकस्वर से 17 फरवरी से हड़ताल में शामिल रहते हुए विद्यालय नहीं जाने का निर्णय लिया। प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर वर्षों से संघषरत रहे हैं एवं छात्रों के हित में हमेशा उचित कदम उठाया है। परंतु सरकार हमेशा शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन एवं अन्य मांगों के प्रति असंवेदनशील बनी रही। जिससे आजिज होकर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर जाने को विवश हो गए है। बैठक में रामसागर प्रसाद,सत्यनारायण चक्रवर्ती,नरेश प्रसाद यादव, संदीप कुमार,कोषाध्यक्ष राजीव रंजन,विनोद यादव सहित तमाम माध्यमिक शिक्षक उपस्थित थे।