*अवैध शराब के गोरखधन्धे के खिलाफ कड़ाधाम पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही ,,आबकारी विभाग की निष्क्रियता हुई उजागर,,–*
कौशाम्बी जिले की सिराथू तहसील में आबकारी विभाग की कार्यवाही महज कागजी लेखों तक सीमित हो गई है,, डिप्टी सीएम के ग्रह नगर सिराथू तहसील में आबकारी विभाग की महज खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ने की करतूत जिले का हर सामान्य से लेकर सभ्रांत व्यक्ति लगभग जान चुका है अपने को सबसे प्रभावशाली बताकर रौब झाड़ने वाले अधिकारी के क्षेत्र में लगातार कड़ाधाम पुलिस इंसपेक्टर अशोक कुमार की टीम द्वारा अवैध शराब के साथ कुन्तलों लहन पकड़ी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है, फिरभी सिराथू तहसील को अवैध शराब से मुक्त बताने वाले इस अधिकारी की ये बात किसके गले उतरेगी ये तो सीएम योगी जी से होने वाली शिकायत ही तय करेगी , जिले के एक चर्चित समाजसेवी ने इस भृष्ट अधिकारी के खिलाफ जल्द यूपी के सीएम से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे,,फिलहाल ऐसे अधिकारियों की मदद करने वाले जिम्मेदार भी अपने को सुरक्षित न समझे *दीपक पांडे एनएसी न्यूज़ कौशांबी मोबाइल 82 9987 2004*