●*घाटमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
●*2 जनवरी की रात तहसील क्षेत्र के आगापुर गांव में हुई डकैती की घटना के पकड़े गए अभियुक्त*
●*पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद हुए मोबाइल एवं नकदी*
●*लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार बंद हो कर दिया था घटना को अंजाम*
●*मुखबिर एवं सर्विलांस की टीम के मदद से पुलिस ने किया घटना का खुलासा*
●*रिश्तेदार की रेकी के बाद हथियारबंद डकैतों ने दिया था आगापुर मैं डकैती की घटना को अंजाम*
●कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बीते 2 जनवरी की रात को तहसील क्षेत्र के आगापुर गांव में अज्ञात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में अकेले मां बेटी को बंधक बनाकर घर में रखा मोबाइल, नगदी, आदि लूट ले गए थे, घटना के बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर पुलिस ने धारा 397 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले में सक्रिय होकर पुलिस को मामला जल्द खोलने के आदेश दिए गए, जिस के क्रम में पुलिस ने सर्विलांस एवं मुखबिर खास की सूचना पर आगापुर में डकैती डालने वाले हथियारबंद 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है, क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि हथियारबंद पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, वहीं सूचना पर सर्विलांस टीम व थाने की संयुक्त टीम द्वारा रढिगांव मोड़ के पास रात लगभग 1:45 बजे ओमनी कार में सवार छह हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया गया, वही गिरफ्तार लोगों के पास से तीन अदद तमंचा 315 बोर, व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं एक अभियुक्त के पास से एक अदद चाकू एवं लूटा गया मोबाइल फोन तथा घटना में चोरी की गई नगदी बरामद करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही की है, वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में डकैती की घटना को स्वीकारा है, क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से सैमुद्दीन नामक अभियुक्त पीड़ित का दूर का रिश्तेदार है, जिसकी रेकी पर उक्त डकैती घटना को अभियुक्तों द्वारा अंजाम दिया गया था,जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से सैमुद्दीन पुत्र मोहम्मद शमी निवासी गजनेर थाना गजनेर ,देवी सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम गजनेर, शाल पुत्र मोहम्मद हनीफ नाला रोड बजरिया कानपुर नगर, मुख्तार अहमद पुत्र मुस्ताक अली निवासी छतमरा थाना महाराजपुर, शिवाकांत उर्फ पती पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम तिलशहरी बुजुर्ग थाना महाराजपुर एवं मेहताब पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ईदगाह, कब्रिस्तान थाना कर्नलगंज को गिरफ्तार किया गया है, घटना को लेकर बताते चलें की 2 जनवरी की रात घाटमपुर थाना क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी महिला शकीला पत्नी मुजफ्फर अली द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया गया था कि 2 जनवरी की रात लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोग घर में घुसकर उसे एवं उसकी पुत्री को बंधक बनाते हुए हमला कर घायल कर घर में रखे रुपए एवं मोबाइल लूट ले गए थे, जिसकी शिकायत पत्र कोतवाली घाटमपुर में दिया गया था, वहीं घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों ने मां और बेटी के चेहरे में ब्लेड से वार कर घायल भी कर दिया था एवं उन्हें बंधक बना लिया गया था, पीड़ितों द्वारा बताया गया कि उक्त हथियारबंद लोग घर में रखे जेवर तथा ₹9000 तथा दो मोबाइल फोन लूट ले गए थे,वहीं महिला की शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी।. कानपुर ग्रामीण घाटमपुर से विपिन कुमार की रिपोर्ट