*20 दिन पहले स्वेच्छा से लॉक डाउन का दम भर रहे व्यापारीयो ने हारी हिम्मत, लगाई उप जिलाधिकारी से बाजार खुलवाने की गुहार*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली कस्बे के व्यापारियों ने 20 दिन पहले तक स्वेच्छा से लॉक डाउन का दम भर रहे नगर के व्यापारियों ने 20 दिन बाद ही हिम्मत हार गए और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए लॉकडाउन खुलवाने की मांग की है. उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के जरिए व्यापारियों द्वारा बताया गया कि कोविड का प्रकोप धीरे धीरे कम होता जा रहा है. वही 20 दिनों से दुकानें बंद रहने के कारण जीविका चलाना मुश्किल होता जा रहा है. इसको देखते हुए व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें 8:00 से दोपहर 1:00 तक समस्त बाजार खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे व्यापारियों का जीविका भी चलती रहे और व्यापारी को दिक्कतों का सामना भी ना करना पड़े .ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट