Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद ये क्रिकेटर भी आया ट्रोलर्स के निशाने पर, जानिए कौन है वो?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. मीम्स और राज कुंद्रा से जुड़े पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं.

मीम्स और राज कुंद्रा से जुड़े पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में ट्विटर पर एक क्रिकेटर और राज कुंद्रा के बीच की चैट सामने आई है, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है और ट्रोलर्स के निशाने पर ये खिलाड़ी आ गया है.
ये क्रिकेटर और कोई नहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं. दरअसल रहाणे ने 19 अक्टूबर 2012 में राज कुंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ‘सर आप अच्छा काम कर रहे हैं. इस पर कुंद्रा ने जवाब में कहा था शुक्रिया, आप जरूर आएं और इसे लाइव देखें. इसके बाद रहाणे ने लिखा, ‘हां, मैं जरूर आऊंगा.
रहाणे और राज कुंद्रा के बीच की चैट देखें
राज कुंद्रा पर है IPL से आजीवन प्रतिबन्ध
2012 में अजिंक्य रहाणे ने राज कुंद्रा के काम के लिए उस समय तारीफ की थी. जब कुंद्रा आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक थे. हालांकि 2013 में IPL में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद राज कुंद्रा पर जीवनभर के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.
इसके अलावा BCCI ने इस मामले में तीन खिलाड़ियों-एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंडिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर आजीवन बैन लगा दिया था. हालांकि सजा काम होने के बाद श्रीसंत मैदान पर उतर चुके हैं.