भगवान रूपी डॉक्टरों का किया सम्मान
नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की मध्य प्रदेश टीम ने आज सावन मास के दिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की पवित्र पावन भूमि पर डॉक्टरों का किया सम्मान जिसमे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी जी एवम अवधूत नागा बाबा महंत कृष्ण गिरी जी की निश्रा में और मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी बोराणा एवम अधक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष नितेश जी नाहटा द्वारा और विशेष रूप से ,रतलाम जिला जन कल्याण प्रमुख सुदर्शन जी गादी या ,रतलाम जिला उपाध्यक्ष दीपक जी भर गट ,उज्जैन जिला अध्यक्ष राजेश जी सकलेचा उपाध्यक्ष रवि जी मंडलोई जिला संगठन सचिव राजेश जी गुहा
राकेश जी चावरे,रोहित जी बलसारा,नितेश जी गादी या,मनोज जी सुराणा आदि कई पदाधी कारी की गरिमामई
उपस्थिति में किया गया सर्व प्रथम
महामंडलेश्वर जी ने एवम महंत जी ने डॉक्टर के महत्व पर प्रकाश डाला एवम डॉक्टर को भगवान का रूप बताया
संक्षिप्त स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी बोराणा ने दिया कहा की बड़े सौभाग्य की बात है की बाबा महाकाल की इस भूमि पर संतो के सानिध्य में भगवान रूपी डॉक्टरों का सम्मान करना अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है संतो और डॉक्टरों को में नमन और वंदन करता हु जन्म ओर मृत्यु भगवान के हाथ में हे लेकिन उसके बीच का काम जीवन बचाना आप डॉक्टरों के हाथ में हे और इस वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर 24 घंटे सेवा देना किसी के भी बस की बात नहीं है
फिर डॉक्टर रवि जी जैन ,डॉक्टर जितेंद्र जी रायकवार,डॉक्टर विकास जी पगारिया ,डॉक्टर देवेंद्र जी ठाकुर आदि डॉक्टर का सम्मान श्री फल माला और संस्था के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया डॉक्टर जितेंद्र जी रायकवार जी ने भी अपने अनुभव साझा किए एवम डॉक्टर विकास जी ने अपनी सुरीली आवाज से भजन गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया उसके बाद आभार जिला अध्यक्ष राजेश जी सकलेचा ने किया और सफल संचालन के धनी आवाज के जादूगर भाई मनोज जी सुराणा द्वारा किया गया फिर स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया
पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार प्रदेश उपाध्यक्ष नितेश जी नाहटा रहे