*तमिलनाडु : बारिश से भारी तबाही, कम से कम 15 *
चेन्नई. तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. कोयंबटूर में एक मकान ढहने से कई लोगों की मौत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है.