*छठ पूजा प्रारंभ,नहाए खाए के साथ भक्तों ने व्रत किया प्रारंभ*
छठ पूजा का चार दिवसीय त्यौहार 8 नवंबर सोमवार से शुरू हो चुका है. जहां भक्त सूर्य भगवान की पूजा करते हैं. वहीं यह त्यौहार ज्यादातर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में मनाया जाता है. इस त्यौहार को प्रतिहार डाला छठ और सूर्य षष्टि के रूप में भी जाना जाता है. इस वर्ष सोमवार 8 नवंबर से शुरू होकर गुरुवार 12 नवंबर 2021 को छठ पूजा समाप्त होगी.हिंदू परंपरा के अनुसार भक्त अपना सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी और उनकी पत्नी उषा की पूजा करते हैं. चार दिवसीय उत्सव के दौरान भक्तों इकट्ठा होते हैं और नदियों, तालाबों एवं अन्य जल निकायों में पवित्र डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. प्रथम दिवस छठ पूजा में नहाए खाए के नाम से जाना जाता है. इस दिन जो लोग छठ पूजा का व्रत रखना चाहते हैं.वह सुबह बहुत जल्दी उठ कर सूर्य की पूजा करते हैं और फिर इसके पश्चात भोजन करते हैं. यह पर्व 8 नवंबर को इस वर्ष मनाया गया है।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट
![]()