3 महीने से भटक रहे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

0
562

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
अज्ञात युवक की मौत ।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक 3 महीने से भटक रहे थे और अपना जीवन यापन मांग चांग कर कर रहे थे ।युवक नाम पता पूछने पर युवक अपना नाम निरहुआ बताता था ।हालांकि लोगों का कहना है लड़का मंदबुद्धि था इसलिए वह इधर उधर भटक रहा था ।आज भूतेश्वर चौक पर उसके अचानक से तबीयत बिगड़ गई ।स्थानीय लोगों द्वारा विभूतिपुर थाना को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना के पुलिस भूतेश्वर चौक पहुंचकर युवक को विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए भर्ती करवाया ।जहां उस युवक की मौत हो गई। युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है ।अभी तक सब की पहचान नहीं हो पाई है युवक लाल रंग का शर्ट काला रंग की पैंट पहने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here