*4 माह बाद तहसील दिवस का आयोजन
*
कानपुर घाटमपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले लगी आचार संहिता के बाद से बंद तहसील दिवस पुनः 4 माह बाद मंगलवार की जगह शनिवार को तहसील परिसर स्थित तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जहां उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार विनीत कुमार एवं नायब तहसीलदार अतुल कुमार हर्ष द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया. बताते चलें माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस को शासन द्वारा बदलकर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को कर दिया गया. वहीं थाना समाधान दिवस पहले की तरह पहले व तीसरे शनिवार को आयोजित होगा .इसी कड़ी में शनिवार को तहसील परिषद के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया .जिसमें उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार विनीत कुमार व नायब तहसीलदार अतुल कुमार हर्ष ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने को अधिकारी गणों को आदेशित किया एवं कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया. शनिवार को कुल 50 शिकायतें तहसील दिवस में प्राप्त हुई. जिनमें से चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया है. आज के तहसील दिवस में पुलिस कि 25 शिकायतें प्राप्त हुई, वहीं राजस्व विभाग की 17 शिकायतें, विकास विभाग की 2 शिकायतें ,विद्युत विभाग की 2 शिकायतें, शिक्षा विभाग की एक, आपूर्ति की एक, नगरपालिका की एक, कृषि विभाग की एक, शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें से केवल चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट