40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

0
814

*40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार*

*नारा* । तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में कच्ची शराब पीने से दो की मौत हो गयी थी। शराब से मौत की सूचना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया और शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का फरमान जारी कर दिया। फरमान जारी होते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी। गाँव- गाँव छापेमारी शुरु कर दिया।
सोमवार को चलाये गए अभियान में नारा चौकी इंचार्ज विनोद मौर्य सिपाही संजय व अन्य हमराहियों के साथ इलाके के जुवरा गांव से खुन्नी को 20 लीटर व तेजवापुर से राजेन्द्र कुमार के यहाँ भी 20 लीटर शराब बरामद किए। मौके पर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण समेत काफी मात्रा में लहन मिला । लहन को मौके पर नष्ट करवाकर सभी को चौकी ले आये। सभी के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here