बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रोसङा थाना परिवार ने राहत सामग्री बॉटी : रामप्रवेश मंङल
समस्तीपुर जिले के रोसङा प्रखंड अन्तर्गत मोतीपुर पंचायत मे विकासशील इन्सान पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश मंङल के द्वारा लॉकङाउन के कारण देहारी मजदूरों के बीच चुरा गुङ, बिस्कुट सहित साबून व मास्क वितरण किया गया। इन्होंने समाज को इस आपदा की घड़ी में घर में ही रहने का सलाह दिया तथा जागरूक किया ।कोरोना वायरस जैसी इस महामारी से बचने के लिए सुझाव दिए तथा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश में जो महामारी है इनसे निपटने का सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें तथा अपने घर में रहें सुरक्षित रहें ।लोगों ने बताया कि विगत दिनों हमारे बीच कुछ जन आए थे जो कि सरा गला चूरा और गुड़ बांट कर गए हैं जिससे लोगों का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।
मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जुनैन अहमद खान, आरजू खान,मो सुहैल, चंदन सहनी, मो मुबारक, शोला कान्त सिंह नीतीश कुमार, राकेश शर्मा, मो इरशाद, सौरभ कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।