बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
औरंगाबाद: औरंगाबाद में रफीगंज के अंचलाधिकारी के साथ बदसलूकी करने वाले बिहार पुलिस के 4 जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है।रफीगंज के अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के साथ तिवारी बीघा बस स्टैंड के पास पुलिस के 4 जवानों ने बदसलूकी की थी। सीओ की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे रफीगंज के थाना अध्यक्ष ने इन चारों सिपाहियों को शराब के नशे में पाया था जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई की गई है।
अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सिपाही राकेश कुमार, पप्पू कुमार, सरोज कुमार शराब के नशे में थे। इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया था। इन तीनों का मेडिकल टेस्ट भी पुलिस ने कराया था। जबकि सिपाही दिलीप कुमार भी इनके साथ मौजूद था। जिसके कारण उसे भी सेवा से बर्खास्त किया गया है।