बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर रोसरा शहर के रोड पर बेवजह घूमने के कारण और लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। दूसरा पुलिस ने दर्जनों मोटरसाइकिल को जप्त कर बेवजह घूम रहे लोगों को चेताया है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु पुलिस प्रशासन ने शक्ति बढ़ा दी है।
मंगलवार को पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे लोगों से एक बाइक सवार युवक बेगूसराय बारा के गणेश रजक रोसरा थाना के मोबाइल टाइगर के द्वारा ₹1000 का चालान काटा गया ।वे रोसड़ा के ब्लॉक रोड सड़कों पर घूम रहे थे और उनसे पूछने पर कोई संतोषजनक कारण नहीं दिया ।साथ ही कई चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ा गया। लॉक डाउन के दौरान लोग बेवजह अपने घरों से ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।यदि कोई लॉक डाउन का पालन नहीं करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।