*_आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अपर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ_
*
_कानपुर-आज दिनांक 21.05.21 को जोनल कार्यालय में ’’आतंकवाद विरोधी दिवस’’ मनाया गया इस अवसर पर भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते, करातेे हुये जोनल कार्यालय में समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को शपथ ग्रहण करायी गयी_
इसी प्रकार अन्य थानो मे महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह .घाटमपुर थाना प्रभारी धनेश प्रासाद व साढ थाना प्रभारी अनूप निगम के द्वारा थाना परिसर मे सोशल डिसटेन्शिग का पालन कराते हुए पुलिस फोर्स को आंतकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए थाना प्रभारी अनूप निगम के द्वारा शपथग्रहण कराई गई
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट