AAP, पार्टी ने की जिला स्तरीय बैठक।

0
266

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

AAP, पार्टी ने की जिला स्तरीय बैठक।
सुपौल सदर अंतर्गत पब्लिक लाईब्रेरी एंड क्लब में AAP, पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 आर पी रमण ने कार्यकर्ताओं के साथ की जिला स्तरीय बैठक।
बैठक में AAP, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया की बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया की हम सभी को मेहनत और लगन से मिलकर काम करना है।
पार्टी के रीड को दिल्ली के तरह बिहार में भी मजबूत करना है।
पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया की पूर्ण रूप से अधिक से अधिक समय देकर पार्टी को मजबूत बनाए।
साथ ही ये भी बताया की आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
जिसकी जोड़ शोर से तैयारी की जा रही है।
मोके पर दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में विशाल कुमार,उपेंद्र यादव, उमेश मेहता,प्रमोद पांडे, जयनारायण,रंजना कुमारी,मो0 फारुख,वी एन सिंह, ललन शर्मा,देवनारायण मंडल, दयानंद कुमार, ललन सरदार, मो0 मिस्टर, नदीम राजा, महादेव राम,गंगा यादव, मो0 शोएब, मो0 अकबर अली, मो0 रहमान, मुकेश राय,मधुरेन्द्र सिंह, डॉ0 हरिहर नारायण पंडित, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here