बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
पटना: सीएम नीतीश कुमार इस बार अपने आवास पर होली नहीं मनाएंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया है। हर साल नीतीश कुमार अपने आवास पर होली के दिन मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं से मिलते थे लेकिन इस बार का कार्यक्रम रद्द हो गया है।
बोधगया का कार्यक्रम भी रद्द
सीएम नीतीश बोधगया भी जाने वाले थे, लेकिन वहां का भी कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसके अलावे कई और भी सीएम के कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन वह भी रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम भी कोरोना वायरस को लेकर रद्द किया गया है।