बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
मैट्रिक परीक्षा के दौरान हड़ताल पर गए शिक्षकों के खिलाफ बिहार सरकार एक्शन में है। ऐसे शिक्षकों को जनवरी-फरवरी का वेतन भी रोक दिया गया है। इसके बाद भी शिक्षकों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
गुरुवार को हड़ताली शिक्षक पटना DEO ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं। जहां हड़ताली शिक्षकों ने DEO ऑफिस के बाहर से ताला लगा कर दरवाजे पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भारी संख्या में शिक्षकों को देखते हुए मौके पर पुलिस वालों को बुलाया गया है।
बता दें कि हड़ताल पर गए शिक्षकों को लेकर सरकार सख्त है। काम में बाधा ड़ालने वाले शिक्षकों पर सरकार प्राथमिकी, बर्खास्तगी जैसे एक्शन ले रही है।इसके बाद भी हड़ताली शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।