DEO साहब को मिलेंगे बॉडीगार्ड, गृह विभाग ने सभी SP को दिया निर्देश

0
515

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। मैट्रिक एग्जाम के दौरान नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण जिला शिक्षका पदाधिकारी की सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। गृह विभाग की ओर से सभी जिलों के एसपी को लेटर लिखा गया है कि किसी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ओर से यदि सुरक्षा गार्ड की मांग की जाती है तो उन्हें बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये जाएं।
शिक्षकों की हड़ताल की वजह से मैट्रिक परीक्षा में काफी परेशानी हो रह है। कई जिलों के DEO ऑफिस में जिला शिक्षका पदाधिकारी के साथ हाथापाई की सूचना मिली है।आंदोलनकारी शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश रहे हैं।बिहार में 17 फ़रवरी से लेकर 24 फ़रवरी तक मैट्रिक की परीक्षा हो रही है। विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 26 फ़रवरी से मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। इस दौरान विधि-व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here