*Nac news खबर का असर चारागाह
ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा मुक्त*
बीते दिनों कानपुर नरवल तहसील के ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीण द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं प्रार्थी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल एवं अधिकारियों द्वारा कब्जा हटवाने के कुछ घंटे बाद ही दबंग कब्जे दार ने अधिकारियों के जाते ही दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया था . खबर को नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद खबर को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ सचिवालय से ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश नरवल तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में आए थे जहां से बीते दिन उप जिलाधिकारी ने शक्ति के साथ लेखपाल व कानूनगो को ग्राम समाज की जमीन मुक्त कराने का आदेश दिया था उसके बाद आज मौके पर पहुंचे लेखपाल कानूनगो व नरवल थाना चौकी इंचार्ज महेन्द्र सिंह ने अपने सामने ही ग्राम समाज की जमीन कब्जा मुक्त कराई एवं कब्जे दार को सख्त हिदायत देते हुए उक्त ग्राम समाज की जमीन पर दोबारा कब्जा ना करने का आदेश दिया. ज्ञात रहे थाना नरवल के ग्राम एकघरा के मजरा हरचंद पुर निवासी आशीष यादव ने तहसील नरवल में शिकायत देते हुए बताया था कि उसके मकान के सामने चारागाह ग्राम समाज की भूमि पड़ी हुई है जिसमें प्रार्थी अपने जानवर काफी वर्षों से बांध रहा है तथा उसमें कृषि संबंधित सामान वगैरा भी वह रखता है कुछ महीने पूर्व गांव के ही अतर सिंह अजय पाल विजय बहादुर पुत्र स्वर्गीय शिव बली ने दबंगई पूर्ण व्यवहार करते हुए उसके जानवर के खोटे एवं समान फेंक दिया एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और ग्राम समाज की जमीन पर जबरन चारो तरफ दीवार बना ली साथ ही उसके भाई को पकड़ा कर 151 के तहत चालान करा दिया जिससे प्रार्थी बेहद डरा हुआ है एवं जान माल का खतरा देखते हुए प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए चकबंदी का आदेश करा लिया वही दबंग व्यक्ति द्वारा लेखपाल आदि से मिलीभगत कर मामले को टाल मटोल करवा रहे हैं लेखपाल द्वारा भी उक्त प्रकरण पर लापरवाही भरे कदम उठाए जा रहे हैं लेखपाल की हरकतों से नाराज प्रार्थी द्वारा शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को दिया गया पत्र को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी ने एक बार फिर चकबंदी का आदेश जारी किए कार्यवाही करने में सक्षम अधिकारियों की लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद हैं एवं उनके द्वारा प्रार्थी के सामने आने पर हंसी उड़ाते हुए अधिकारियों को खरीदने की बात की जाती है प्रार्थी द्वारा बताया गया उक्त शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं लेखपाल ने कब्जा हटवाते हुए दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी गई थी पर लेखपाल एवं अधिकारियों के जाते ही दबंग द्वारा कुछ ही देर बाद उक्त जगह पर कब्जा कर लिया गया था जिससे प्रार्थी को पूर्णतया निराश होना पड़ा था वहीं लेखपाल की हरकतों से ग्रामीण का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा था. वहीं उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज मौके पर पहुंचे कानूनगो लेखपाल एवं प्रशासन नरवल थाना चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने अपने सामने ही उक्त ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया एवं दोबारा उक्त जमीन पर कब्जा ना करने की चेतावनी कब्जे दार को दी।और कानून गो मुकेश कुमार ने यह भी कहा की बेदखिली के मुकदमे के बाद अवैध कब्जे की कार्यवाही करके दीवार को गिराया जायेगा
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट