बिहार स्टेट क्राइम रिपोर्टर कुमारी राधा की रिपोर्ट
नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर राय ने सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए नजर आए। वे लोगों को जागरूकता करते हुए उनसे घर में ही रहने की अपील किए ।साथ ही सबको लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह भी किया ।भारत में कोरोना वायरस चीन एवं अन्य देशों से विदेशी नागरिकों एवं भारत के वैसे लोग जो विदेशों से भारत आए हैं के द्वारा लाई गई समस्या है। भारत सरकार का राज्य सरकार ,प्रशासन एवं चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों एवं हर एक नागरिक पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में कुछ लोग मनोरंजन के रूप में कुछ लोगों को इकट्ठा कर उनके बीच सामान रख अपना प्रचार प्रसार कर रहे होते हैं जो ठीक उसी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन है जिस प्रकार निजामुद्दीन में हुआ ।जब कोई व्यक्ति लॉक डाउन में है तो बाहर कैसे निकलते हैं और लोगों की भीड़ जमा करते हैं ।यदि वे गरीबों का ख्याल करते हैं तो प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करें ।मदद करने वाले लोग कभी प्रचार-प्रसार नहीं करते। सभी नागरिकों से निवेदन है कि इस विकट परिस्थिति का मनोरंजन तथा मजाक के रूप में ना लें। सरकार के दिए हुए निर्देश लॉक डाउन का कृपया पालन करें।