बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
आरजेडी जिलाध्यक्षों की बैठक में मॉडिफाइड हथियार लेकर छपरा के नए जिलाध्यक्ष पहुंच गए।कैमरा देखते ही उनके समर्थक हथियार छुपाने लगे। इस तरह के हथियार देखकर मौजूद नेता भी चौंक गए।
बने हैं नए जिलाध्यक्ष
बताया जा रहा है कि छपरा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार नए बने हैं और अपनी धौंस दिखाने को लेकर निजी बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे थे। बॉडीगार्ड के हाथ में हथियार था। सुनील ने कहा कि पार्टी में परिवर्तन की जरूरत थी। तेजस्वी यादव ने युवाओं को मौका दिया है।हम पूरे जोश के साथ काम करेंगे, लेकिन हथियार को लेकर कुछ नहीं बोले।
राजद के नये जिलाध्यक्षों और जिला के प्रधान सचिवों की बैठक आज राबड़ी आवास पर हो रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व बैठक में मौजूद हैं, लेकिन राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव बैठक से दूर हैं।अभी तक मात्र 20-25 लोग ही पहुंचे हैं। जो भी जिलाध्यक्ष पहुंचे है उनके काफी उत्साह दिख रहा हैं। सभी ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात की है। कहा कि 2020 के चुनाव में तेजस्वी को सीएम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।