बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
नवादा जिले के कादिरगंज पथ पर सदर SDO का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में जहां SDO अनु कुमार मामूली रुप से जख्मी हुए है। घटना के संबंध में बताया गया है कि नवादा जिला अधिकारी के साथ सदर SDO अनू कुमार कोरोना को लेकर जिले के कई पीएचसी का निरीक्षण करने के लिए गए थे। निरीक्षण के बाद नवादा लौटने के दौरान रोह कादिरगंज पद पर उनका वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस घटना में वे वह जख्मी हो गए। वहीं उनका गार्ड और ड्राइवर सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अचानक मवेशी के सामने आ जाने से यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में उनका दांया पैर चोटिल हो गया। फिलहाल सदर एसडीएम का रोह पीएससी में प्राथमिक उपचार कर नवादा वापस लौट गए।