बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
STET की परीक्षा 28 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा करते हुए कहा है कि मंगलवार को निर्धारित समय पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी कैंडिडेट समय पर परीक्षा केंद्र आ जायें।
शिक्षा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगा रहेगा।
